पटना (Bihar) । पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी के रहने वाले अशोक ठाकुर ने भूसी से खाना पकाने वाले चूल्हे को तैयार किया है, जिसकी डिमांड बिहार में खूब है। इस चूल्हे को टेस्टिंग के लिए आईआईटी गुवाहाटी और दिल्ली के टीइआरआई यूनिवर्सिटी भेजा गया था। वहां से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चूल्हा ग्रामीण इलाकों में हर मौसम में कारगर है। बता दें कि बिहार में धान बहुत होता है। यहां चावल ही ज्यादा खाया जाता है। ऐसे में इस चूल्हे की डिमांड ज्यादा है।