प्रेमिका ने भी प्रेमी से घर का पता पूछ लिया। इसक बाद उसने कई बार भाग कर बिहार जाने की कोशिश की, पर स्वजनों ने पकड़ लिया। अंतत: परिवार को झुकना पड़ा। फिर, प्रेमिका परिवार व करीबी लोगों के साथ बंगाल से बिहार के जमालपुर स्थित प्रेमी के घर पहुंच गई। (प्रतीकात्मक फोटो)