Published : Aug 23, 2020, 07:19 PM ISTUpdated : Aug 23, 2020, 07:22 PM IST
पटना (Bihar) । कोरोना काल में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। मजाक में प्रेमी ने घर आने पर शादी कर लेने का प्रस्ताव प्रेमिका के सामने फोन पर क्या रखा वो हकीकत में पश्चिम बंगाल से बारात लेकर बिहार उसके चौखट पर पहुंच गई। जिसे देख आशिक के तौर पसीनें छूट गए, क्योंकि परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया। मगर, दरवाजे पर हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण सभी झुक गए और दोनों की शादी करा दिए।
बिहार के मुंगेर स्थित जमालपुर निवासी शिव कुमार चौधरी के बेटे धीरज चौधरी का ननिहाल पश्चिम बंगाल के हुबली स्थित श्रीरामपुर में हैं। यहीं संतोष गुप्ता की बेटी नेहा रहती है। वहां दोनों की मुलाकात हुई, फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया। (प्रतीकात्मक फोटो)
26
दोनों के परिवार वाले इस संबंध के खिलाफ थे, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे। इस दिनों कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में ट्रेनें बंद हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
36
लॉकडाउन के कारण धीरज अपनी प्रेमिका से मिलने नहीं जा पा रहा था। इस दौरान दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती रही। इसी बातचीत के दौरान एक दिन धीरज ने मजाक में ही कह दिया कि अगर वह बारात लेकर बिहार आ जाए तो शादी कर लेगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
46
प्रेमिका ने भी प्रेमी से घर का पता पूछ लिया। इसक बाद उसने कई बार भाग कर बिहार जाने की कोशिश की, पर स्वजनों ने पकड़ लिया। अंतत: परिवार को झुकना पड़ा। फिर, प्रेमिका परिवार व करीबी लोगों के साथ बंगाल से बिहार के जमालपुर स्थित प्रेमी के घर पहुंच गई। (प्रतीकात्मक फोटो)
56
प्रेमिका को अचानक घर के दरवाजे पर देखकर प्रेमी के पसीने छूट गए। घरवालों ने भी शादी से इनकार कर दिया। लेकिन, प्रेमिका अड़ गई। (प्रतीकात्मक फोटो)
66
घर के दरवाजे पर इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने भारी भीड़ जुट गई। बाद में भीड़ में शामिल कुछ लोगों के समझाने पर प्रेमी के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए। फिर शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।