ये है अजब प्रेमी की गजब कहानी, वीडियो वायरल होने पर बेटी ने अपने परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा

Published : Jul 22, 2020, 09:21 AM IST

वैशाली (Bihar)। प्यार परवान चढ़ा तो अंतरजातीय प्रेमी-प्रेमिका ने शादी कर करके घर बसा लिया। इधर परिवार के लोगों ने बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए युवक (प्रेमी) समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करावा दिए। इतना ही नहीं इंसाफ की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया, जिसे देखने के बाद प्रेमिका (उनकी बेटी) बेटी ने भी अपने-माता पिता के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। जिसके लिए उसने भी वीडियो जारी कर माता-पिता पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। अब दोनों वीडियो के हाथ लगने पर लालगंज थाने की पुलिस नये सिरे से मामले की जांच में जुट गई है। 

PREV
15
ये है अजब प्रेमी की गजब कहानी, वीडियो वायरल होने पर बेटी ने अपने परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा


लालगंज थाना के पंचदमिया गांव निवासी शुशबू कुमारी का अपने ही गांव के रहने वाले युवक शिव शंकर पासवान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने भाग कर शादी कर ली है। इसके बाद खुशबू कुमारी के परिवार वालों ने युवक समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

25


शुशबू कुमारी के माता-पिता का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला बिगड़ गया। इस वीडियो के बाद खुशबू कुमारी ने अपने माता-पिता ( विभा देवी और श्रीकांत सिंह) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

35


सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता का वीडियो देखने के बाद शुशबू कुमारी ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हुए अपने अपहरण किए जाने के परिवार वाले के आरोपों को झूठा करार दिया।  (प्रतीकात्मक फोटो)

45


शुशबू कुमारी ने अपने मायके वालों पर अपने ससुराल वालों को गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाते हुए वीडियो बयान जारी करने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। यही नहीं, अब पुलिस भी पूरे मामले को लेकर नए सिरे से जांच में जुट गई है। हालांकि करीब एक सप्‍ताह बीत जाने के बाद भी इस मामले का कोई फैसला नहीं हो सका है। (प्रतीकात्मक फोटो)

55


लालगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा है पूर्व में लड़की के माता-पिता ने चार नामजद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। इस बीच खुशबू कुमारी और उसके माता-पिता का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद मामले की नए सिरे से जांच की जा रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories