इन IAS और IPS के लिए बेहद स्पेशल है Valentine Day, आज के ही दिन पूरी हुई थी अनोखी लव स्टोरी, देखिए तस्वीरें

पटना (बिहार). आज वेलेंटाइन डे (Valentine Day) है, यानि प्यार का इजहार करने वालों का स्पेशल दिन। 14 फरवरी का दिन एक कपल के लिए बेहद खास होता है। मोहब्बत करने वालों को तो इससे अच्छा और खूबसूरत कोई दिन ही नहीं, क्योंकि वह एक दूसरे के सामने दिल की बात कहते हैं। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी तेज तर्रार IPS अधिकारी की लव स्टोरी के बारे में जो कई प्रेमी जोड़े के लिए प्रेरित करती है। जानिए IPS अफसर के लिए यूं स्पेशल बना Valentine Day...

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 6:31 AM IST

17
इन IAS और IPS के लिए बेहद स्पेशल है Valentine Day, आज के ही दिन पूरी हुई थी अनोखी लव स्टोरी, देखिए तस्वीरें

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिहार कैडर की आईपीएस नवजोत सिमी की। जिनकी जिंदगी में आज का दिन यानि वेलेंटाइन डे बहुत ही मायने रखता है। क्योंकि इसी दिन उन्होंने आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला के साथ 14 फरवरी 2020 पर शादी की थी। सोशल मीडिया पर इनकी लव स्टोरी खूब चर्चा में रही थी।
 

27

बता दें कि आईपीएस नवजोत के पति तुषार को बंगाल कैडर के साल 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जबकि नवजोत बिहार कैडर की अधिकारी हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर नवजोत ने पटना से हावड़ा जाकर तुषार के ऑफिस में शादी की थी।

37

इन अफसरों की शादी की खास बात ये थी कि दोनों की शादी में कोई खर्चा नहीं हुआ था, क्योंकि उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज की थी। वह भी तुषार सिंगला के दफ्तर में, इस मौके पर सिर्फ कुछ गिने-चुने लोग ही मौजूद थे। दोनों से सोचा था कि शादी का फंक्शन बाद में कर लिया जाएगा। लेकिन अपने काम में बिजी रहने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
 

47


बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली आईपीएस नवजोत सिमी का जन्म  21 दिसम्बर 1987 को हुआ है। वह बिहार कैडर से साल 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने देश के सबसे बड़े एक्जाम को क्लियर करते हुए 735वीं रैंक हासिल की थी।
 

57

आईपीएस नवजोत अक्कर अपने काम और लुक्स के लिए भी काफी चर्चित रहती हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके काम की तारीफ कर चुके हैं। साथ ही नवजोत आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी और पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
 

67

तुषार के पिता नहीं हैं। वह अपनी मां के साथ हावड़ा में रहते हैं, जबकि नवजोत के पिता बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक हैं। शादी में उनके माता-पिता दोनों शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार यह शायद पहला मौका है, जब किसी एसडीओ कार्यालय में शादी रचाई गई हो। 

77

बता दें कि पिछले साल हैदराबाद की सरदार वल्‍लभभाई पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान पीएम मोदी ने आईपीएस डॉ. नवजोत सिमी से बातचीत की थी। इस दौरान पीएम ने उनसे कहा था कि आप तो डेंटिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन दुश्मनों के दांत खट्टे करने काम कैसे चुना? पीएम का जबाव देते हुए सिमी बोलीं कि वह इस फील्ड में रहकर अच्छे से दोनों सेवा कर पाएंगी। जब पीएम ने उनसे कहा कि बेटियों की भागीदारी को लेकर उनके सुझाव और अनुभव जानना चाहा। इस पर सिमी ने बताया कि वे ट्रेनिंग के दौरान बच्चियों से मिलीं। वे बच्चियां पढ़ने को लेकर उत्साहित थीं। सिमी ने कहा कि वे महिलाओं के लिए जो संभव हो सकेगा, जरूर करेंगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos