हाईकोर्ट में जज ने पूछा- प्‍यार क्‍या है, बताइए परिभाषा, फिर वकील ने कुछ देर बाद दिया ऐसा जवाब

Published : Oct 01, 2020, 02:36 PM IST

पटना (Bihar) । पटना हाइकोर्ट (Patna High Court) ने प्यार क्या होता, उसकी परिभाषा क्या है को लेकर वकील से सवाल कर लिया। जिसे सुनकर वकील साहब के तो पहले दिमाग ही चकरा गए और वे शांत हो गए। इसपर जज साहब ने फिर से यही सवाल दोहराया। हालांकि इस बार वकील साहब ने ऐसा जबाव दिया कि वे बिना कुछ कहें मुस्कुराते हुए प्रेमी की जमानत मंजूर कर दिए, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। आइये जानते हैं जज साहब ने ऐसा क्यों पूछा और वकील साहब ने क्या जवाब दिया कि प्रेमी को राहत मिल गई। 

PREV
15
हाईकोर्ट में जज ने पूछा- प्‍यार क्‍या है, बताइए परिभाषा, फिर वकील ने कुछ देर बाद दिया ऐसा जवाब

पटना हाईकोर्ट में गया की एक लड़की को भगा ले जाने के बाद उससे शादी करने के मामले में सुनवाई चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वकील साहब ने दलील दी कि लकड़ी के पिता ने अपरण का झूठा केस किया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

25

वकील के दलील के मुताबिक प्रेमी युगल ने राजी-खुशी से शादी की है और अदालत में गवाही भी दी है, जिसमें उसने आरोपी लड़के से प्‍यार व शादी करने की बात बताई है। इसलिए आरोपी को जमानत दी जाए।  (प्रतीकात्मक फोटो)

35


वकील की दलील सुनने के बाद फैसला सुनाने से पहले हाईकोर्ट की एकलपीठ के जज साहब ने पूछा लिया, अच्छा वकील साहब, पहले यह बताएं कि प्‍यार होता क्‍या है? क्या आप प्यार की परिभाषा जानते हैं?' (प्रतीकात्मक फोटो)

45


जज साहब के इस सवाल पर वकील साहब चकरा गए। हालांकि बताते हैं कि कुछ क्षणों तक शांत हो गए तो जज साहब ने फिर अपना सवाल दोहराया, जिसपर वकील साहब ने कहा, हुजूर मैंने कभी भी किसी लड़की से प्यार नहीं किया है, इसलिए प्यार की परिभाषा नहीं पता है। (प्रतीकात्मक फोटो)

55


बताते हैं कि कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी। अब मुकदमे में कोर्ट के प्‍यार को लेकर हुए सवाल और वकील साहब के उत्‍तर की खूब चर्चा हो रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories