पटना (Bihar) । भारत-चीन सीमा के गलवन घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में शहीद हुए सुनील कुमार का आज जनाजा निकला तो हर किसी के आंखों में गम, गर्व और गुस्सा साफ दिख रहा था। शहीद की पत्नी रीति कुमारी ने पति को आखिरी सलामी दी। वहीं, लोग शहीद के सम्मान में 300 मीटर लंबे तिरंगे के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे। जगह-जगह शहीद के जनाजे पर लोगों ने फूलों का वर्षा करते नजर आए। सेना के जवानों की मौजूदगी में गंगा के हल्दी छपरा घाट पर शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया, तभी यहां बारिश शुरू हो गई। ऐसा लग रहा था जैसे देश के इस लाल की शहादत पर आसमान भी रो रहा हो। वहीं, बारिश के बाद भी लोग टस से मस नहीं हुए और 10 साल के बेटे आयुष ने पिता को मुखाग्नि दी और शहीद सुनील पंच तत्व में विलीन हो गए।