कुंदन कुमार की 2013 में शादी मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के इनरबा गांव की बेबी कुमारी से हुई थी। कुंदन के छह और चार साल के दो बेटे हैं। बेबी कुमारी अपने पति कुंदन के शहीद होने की मिली खबर के बाद से उनकी फोटो को हाथों में लिए बिलख-बिलख कर रो रही हैं।