यह तालाब मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड अंतर्गत झहुरी स्थल पर है। ऐसी मान्यता है कि इस तालाब में देवी देवताओं का वास है। इस कारण वर्षों पूर्व इस रास्ते से जब राहगीर गुजरते थे तब वो विनती कर तालाब से बर्तन की मांग करते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक मांगने पर अचानक तालाब से बर्तन बाहर आ जाते थे फिर राहगीर खाना बनाकर बर्तन साफ कर पुनः तालाब के किनारे रख दिया करते थे। बर्तन खुद-ब-खुद अंदर चला जाता था।