अब रोजा रखने के तीसरे ही दिन रोहिणी को पिता की जमानत होने की खबर मिल गई। वह अदालत के इस फैसले से बहुत खुश हैं, उन्होंने ट्वीट कर खुशी जताई है। कहा 'मेरा रमज़ान और नवरात्र सफ़ल हुआ। आज मुझे ऊपर वाले के तरफ से ईदी मिल गयी #शेर_लालू_आया'। देखो-देखो शेर आया, जहरीला परवरिश वालों का मुंह काला हुआ।