लालू यादव की रोजा रखने वाली बेटी की दुआ हुई कबूल, कहा-मुझे मेरी ईदी मिल गई.. शेर पापा आ रहे बाहर

Published : Apr 17, 2021, 08:28 PM ISTUpdated : Apr 17, 2021, 08:30 PM IST

पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत की खबर मिलते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। आखिर खुशी क्यों नहीं होगी, क्योंकि घर का मुखिया पूरे तीन साल बाद अपने घर जो लौटने वाला है। परिवार का हर सदस्य लालू की रिहाई के लिए पूजा-अर्चना कर रहा था। उनके बड़े बेटे तेजप्रताप ने वृंदावन के पंडितों को बुलाकर अपने घर पर भागवता कथा का आयोजन किया था। वहीं छोटे बेटे तेजस्वी ने बाबाधाम में भोलेनाथ की पूजा की थी। मां भी मदिरों में माथा टेक रहीं थी। इतना ही नहीं उनकी विदेश में रहने वाली बेटी तो अपने पिता के लिए रोजा तक रख रही हैं। हालांकि इस दौरान उनको कई लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा है, लेकिन वह कहती हैं कि पापा की सलामती के लिए वह कुछ भी करेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब भी दिया है, जो रोजा रखने पर सवाल खड़ा कर रहे थे। आइए जानते हैं जब यह खबर मिली तो क्या था उनके परिवार का रिएक्शन...

PREV
16
लालू यादव की रोजा रखने वाली बेटी की दुआ हुई कबूल, कहा-मुझे मेरी ईदी मिल गई.. शेर पापा आ रहे बाहर


अब रोजा रखने के तीसरे ही दिन रोहिणी को पिता की जमानत होने की खबर मिल गई। वह अदालत के इस फैसले से बहुत खुश हैं, उन्होंने ट्वीट कर खुशी जताई है। कहा  'मेरा रमज़ान और नवरात्र सफ़ल हुआ। आज मुझे ऊपर वाले के तरफ से ईदी मिल गयी #शेर_लालू_आया'। देखो-देखो शेर आया, जहरीला परवरिश वालों का मुंह काला हुआ।

26


दरअसल, रमजान शुरू होने से पहले लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता की स्वास्थ्य में सुधार और जेल से रिहा होने के लिए रोजा रखने का ऐलान किया था। उन्होंने यह जानकारी खुद  ट्वीट करके दी थी। उन्होंने लिखा था-रोहणी आचार्य ने रमजान शरू होन से पहले ट्वीट कर कहा कि '' रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है! इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा की सलामती और बेल के लिए रोज़े रखूंगी! पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूँगी''! साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर / अल्लाह से कामना करूँगी।

36


बता दें कि रोहणी लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी हैं। रोहणी ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की है। रोहिणी अपने 3 बच्चे और पति के साथ सिंगापुर में रहती हैं। (अपनी मां राबड़ी देवी के साथ रोहणी)

46


रोहिणी के पति पति समरेश एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इससे पहले वे जीएमआर और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में इनवेस्टमेंट बैंकर की जॉब कर चुके हैं। (अपने पति समरेश सिंह के साथ रोहणी)
 

56

रोहणी ने जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स किया हुआ है। लेकिन उन्होंने डॉक्टरी की प्रेक्ट्रिस नहीं की है। 7 जून 2000 को पटना से हुआ था। बताया जाता है कि उनकी बारात में करीब 25 हाजार बाराती आए हुए थे। (अपने पति और बच्चों के साथ रोहणी)
 

66


 समरेश के पिता इनकम टैक्स अफसर थे और वो लालू के कॉलेज मित्र भी रहे। दोनों ने अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दिया।  
 

Recommended Stories