मानवता को शर्मसार करती हैं ये तस्वीरें, इतनी बड़ी गलती नहीं, जो दे रहे तालिबानी सजा

Published : Apr 13, 2021, 01:17 PM IST

कटिहार (Bihar) । मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है। बकरी चोरी के आरोप में लोगों ने दो महिला और दो पुरुषों को तालिबानी सजा सुनाई। पहले तो निर्दयी लोगों ने सभी की रस्सी से बांधकर पिटाई की, फिर भी मन नहीं भरा तो दोनों महिलाओं के सिर में गोबर पोत दिए और दोनों युवकों को उठक-बैठक करवाया। घटना मतवा टोली में सोमवार दोपहर की बताई जा रही है।

PREV
15
मानवता को शर्मसार करती हैं ये तस्वीरें, इतनी बड़ी गलती नहीं, जो दे रहे तालिबानी सजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मतवा टोली निवासी देवनारायण मुंडा सोमवार को अपनी बकरी को खेत में बांध कर रखा था। इस दौरान कटिहार शहर के रेलवे कॉलोनी सलम बस्ती के रहने वाले कुंदन बांसफोर 2 महिलाओं समेत 4 लोगों के साथ कूड़ा कचरा चुनने के लिए पहुंचा, जिसकी नजर बकरी पर पड़ी।

25

आस-पास कोई दिखाई नहीं दिया तो वह बकरी को उठाकर ले जाने लगा। हालांकि कुछ दूर पहुंचा था कि बकरी मालिक भी वहां पहुंच गया, जिसके बाद ग्रामीणों से अपनी बकरी चोरी होने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण दोनों पर टूट पड़े।

35

लोगों ने चारों की पहले जमकर पिटाई की, फिर महिलाओं का सिर मुंडवा दिया। इतने से भी जी नहीं तो दोनों महिलाओं के सिर में गोबर पोत दी और दोनों युवकों को उठक-बैठक करवाया।

45

कटिहार के SDPO अमरकांत झा ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष ने शिकायत नहीं आई है। हालांकि बकरी चोरी के आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  इस घटना को जिन लोगों ने भी अंजाम दिया है वे बक्शे नहीं जाएंगे। 

55

बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कुस्थन पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी प्रेमलाल शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र झकस शर्मा ने मधेपुरा में आठ अप्रैल को एक खेत में लगे मकई के पौधे को बांस से तोड़ लिया था। इसके बाद मोहल्ले के कुछ दबंगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने खूब पिटाई किया। इसके बाद उसका सिर रेजर से आधा मूंड दिया गया। आरोप है कि इसके बाद मैला खिलाया, फिर पेशाब पिलाई गांव में छोड़ दिया गया था।
 

Recommended Stories