बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कुस्थन पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी प्रेमलाल शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र झकस शर्मा ने मधेपुरा में आठ अप्रैल को एक खेत में लगे मकई के पौधे को बांस से तोड़ लिया था। इसके बाद मोहल्ले के कुछ दबंगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने खूब पिटाई किया। इसके बाद उसका सिर रेजर से आधा मूंड दिया गया। आरोप है कि इसके बाद मैला खिलाया, फिर पेशाब पिलाई गांव में छोड़ दिया गया था।