शहीद की बेटी नैंसी ने कहा कि उनके पिता की हत्या एक साजिश के तहत कराई गई है। उन्हें स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है। इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। बनमनखी विधायक व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ने कहा कि कल उन्होंने मुख्यमंत्री से शहीद के परिजनों की बात करवाई है। सीएम ने आश्वासन दिया है कि परिजनों को उचित इंसाफ मिलेगा, साथ ही एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी।