चचेरी साली करिश्मा के RJD में आने से भड़के लालू यादव के लाल तेजप्रताप, कह दी ये बातें

पटना (Bihar)।  लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव आज अपने पत्नी ऐश्वर्या की चचेरी बहन करिश्मा राय के आरजेडी में शामिल होने पर नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी महीने जब मेरे तलाक मामले की सुनवाई होनी है तब क्यों इस बीच उसी परिवार के सदस्य को पार्टी में ज्वाइन कराया गया, ये सही नहीं है। बता दें कि तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय को उनके ससुराल से निकाल दिया गया है। ऐश्वर्या ने भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है। माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय अपने पति तेज प्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है। ऐसे में लालू के परिवार ने इसकी काट अभी से ही खोजकर रख ली है, जिसके लिए ऐश्वर्या के पिता के भाई की बेटी यानी उनकी चचेरी बहन करिश्मा को पार्टी में शामिल कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2020 11:39 AM IST / Updated: Jul 02 2020, 05:21 PM IST
113
चचेरी साली करिश्मा के RJD में आने से भड़के लालू यादव के लाल तेजप्रताप, कह दी ये बातें


तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस मसले पर मुझसे कोई राय नहीं ली गई है। उन्होंने तेजस्वी यादव के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर करिश्मा को लेकर पार्टी को इतनी जल्दबाजी क्यों थी? 
 

213

तेज प्रताप ने कहा कि इसी महीने जब तलाक मामले की सुनवाई होनी है तब क्यों इस बीच उसी परिवार के सदस्य को पार्टी में ज्वाइन कराया गया, ये सही नहीं है।
 

313


तेजप्रताप यादव ने कहा कि जिस चन्द्रिका राय के परिवार से मैं कोर्ट में केस लड़ रहा हूं, उनके खानदान के किसी भी शख्स को हम स्वीकार नहीं कर सकते। फिर, चाहे क्यों ना वो करिश्मा राय ही हो। मैं पार्टी के इस फैसले से बेहद नाराज हूं।

413


तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमें उस परिवार के किसी भी सदस्य पर तनिक भी भरोसा नहीं, जिसने हमारी जिंदगी खराब की है। हमें उस परिवार के किसी भी सदस्य पर तनिक भी भरोसा नहीं, जिसने हमारी जिंदगी खराब की है।

513


बता दें कि ऐश्वर्या राय ने बिहार की पूर्व सीएम व अपनी सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उसी वक्त से ये कयास लगाया जा रहा है कि पारिवारिक न्याय पाने में विफल रहने वाली ऐश्वर्या राय राजनीतिक न्याय हासिल करने के लिए तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के सामने चुनौती बनेंगी। 
 

613


बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही एक बार फिर ये अटकलें तेज हो गई हैं कि लालू की बहू इस बार चुनाव मैदान में अपने ही परिवार के विरुद्ध मुकाबले में रहेंगी। हालांकि लालू परिवार ने बड़ा दांव खेलते हुए चंद्रिका राय के परिवार की एक सदस्य को शामिल करने का फैसला किया है।
 

713


आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में करिश्मा राय ने राजद ज्वाइन किया है। बता दें कि करिश्मा विधानचंद्र राय की बेटी हैं। विधानचंद्र राय लालू प्रसाद यादव के समधी चन्द्रिका राय के बड़े भाई हैं।

813

विधानचंद्र राय और लालू यादव में पुरानी दोस्ती रही है। ऐसे में चुनावी साल में लालू ने उनकी बेटी को पार्टी में शामिल कर चंद्रिका राय पर दबाव बनाने की कोशिश की है। 
 

913


तेजप्रताप यादव से तलाक प्रकरण को लेकर लालू और चंद्रिका राय के परिवार में 36 का आंकड़ा चल रहा है। ऐसे में RJD के इस कदम को अहम मान जा रहा है। विधानचंद्र राय एक व्यवसायी हैं और चन्द्रिका राय के परिवार से इनकी कुछ दूरियां हैं।

1013


जानकारों का मानना है कि चंद्रिका राय के परिवार पर दवाब बनाने और यादवों के बीच अपनी सोच को बदलने के लिए लालू यह बड़ा प्रयोग कर रहे हैं।
 

1113


माना जा रहा है कि आरजेडी करिश्मा राय के जरिये संदेश देना चाहती है कि आज भी लालू परिवार दरोगा राय के परिवार के साथ खड़ा है और वह यादवों के सबसे बड़े हितैषी हैं।
 

1213


करिश्मा राय की पार्टी में ज्वाइनिंग के मामले में तेजप्रताप ने कहा है कि पार्टी का फैसला अहम होता है। अगर पार्टी करिश्मा राय को ज्वाइन करा रही है, तो जरूर कुछ बात होगी।  
 

1313


करिश्मा की एंट्री को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्‍योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी चंद्रिका राय और उनकी बेटी ऐश्वर्या राय के हमलों का जवाब उनके ही परिवार से दिलवा सके।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos