अयांश मदान के इलाज में अमिताभ भी करेंगे मदद, उधर बिहार के अयांश को भी यही बीमारी-चाहिए 16cr. का इजेक्शन

Published : Sep 11, 2021, 01:14 PM ISTUpdated : Sep 11, 2021, 04:42 PM IST

मुंबई/हरियाणा/पटना. कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर कंटेस्टेंट जब अपनी दर्दभरी कहानी सुनाते हैं तो अमिताभ बच्चन इमोशनल हो जाते हैं। सेट पर हरियाणा के 17 महीने के बच्चे अयांश मदान की दर्दनाक कहानी सुनकर बिग-बी भावुक हो गए। मासूम खतरानाक बीमारी के चलते जिंदगी की जंग लड़ रहा है। बच्चे के इलाज में करोड़ों रु. का खर्च आएगा, इसलिए माता-पिता लोगों से मदद मांग रहे हैं। बच्चे के इलाज में मदद करने के उद्देश्य से शुक्रवार रात KBC के सेट पर फराह खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हॉट शीट पर बैंठी। यह इसलिए ताकि सवालों के जवाब से जो भी पैसा मिले उसे मासूम के इलाज में लगाया जा सके। आइए जानते हैं मासूम को एक नई जिंदगी देने के लिए अमिताभ, दीपिका और फराह ने क्या-क्या किया...

PREV
16
अयांश मदान के इलाज में अमिताभ भी करेंगे मदद, उधर बिहार के अयांश को भी यही बीमारी-चाहिए 16cr. का इजेक्शन

KBC के सेट पर जिसकी मदद के लिए फराह-दीपिका पहुंची थी, उस मासूम का नाम अयांश मदान है। वो महज 17 माह का है। इसकी एक प्यारी सी मुस्कान का हर कोई दीवाना है। लेकिन अब मासूम को 'स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी' जैसी गंभीर दुर्लभ बीमारी ने जकड़ रखा है। इसका इलाज 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की एक डोज से होता है।

26

केबीसी में अयांश मदान की मां बेटे की कहानी और इस बीमारी के बारे में बताती हैं। इसे सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो जाते हैं। नम आंखों से अमिताभ ने फराह खान और दीपिका से कहा- मैं व्यक्तिगत तौर पर इस कार्य में सहयोग करना चाहता हूं। मैं आपको राशि बाद में बताऊंगा। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा- वह आगे आएं और सहायता करें। अगर देश के एक करोड़ लोग 10-10 रुपए की मदद करेंगे तो 10 करोड़ की राशि जुट जाएगी। इस तरह से मासूम एक बार फिर से हंस सकेगा।

36

अयांश की मां वंदना ने बताया- जब बेटा 6 महीने का था, तब उसके हाथ-पैर सही से काम नहीं कर पा रहे थे। डॉक्टर्स ने बताया- अयांश को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी की बीमारी है। इलाज में करोड़ों रुपए का खर्च आएगा। 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की एक डोज से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है। लेकिन इसमें कंडीशन यह है कि इजेक्शन 2 साल के अंदर लगना चाहिए।

46

अयांश के पिता प्रवीण मदान और मां वदंना मूलरूप से हरियाण के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। एक मीडिया चैनल को अपना दर्द बयां करते हुए इन्होंने कहा- हमारी शादी के 12 साल बाद अयांश का जन्म हुआ। यह हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन था। अयांश 6 महीने का था, तब मुझे लगा वो अन्य बच्चों की तरह स्वस्थ नहीं है। मेरी चिंता तब बढ़ने लगी जब मैंने देखा कि वह सोते समय रेंगने या मुड़ने में सक्षम नहीं है। वह अपने खिलौनों पकड़ नहीं पाता था।

56

अयांश मदान के इलाज के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और पहलावान गीता फोगाट भी आगे आए हैं। उन्होंने भी लोगों से अपील की है कि वो मासूम को नया जीवन देने में मदद करें।

66

बता दें, बिहार के पटना में रहने वाले आलोक कुमार सिंह और नेहा का 10 माह का बेटा अयांश भी इस बीमारी से पीड़ित है। इसे भी 'स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी' जैसी दुर्लभ बीमारी है। माता-पिता ने 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगा चुके हैं।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories