मीसा के बयान के अलावा खुद तेजस्वी का साल 2002 के एक कार्यक्रम में दिया बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद को कक्षा सात में पढ़ने वाला बच्चा बताते हुए अपना नाम तरूण यादव बताया था। लालू परिवार के एक निकटवर्ती सूत्र ने बताया कि चूंकि यह नाम बचपन में रखा गया था, इसीलिए उस समय कागजात में तरुण यादव नाम का इस्तेमाल हुआ होगा।