तेजस्वी-तेजप्रताप के अलावा लालू का ये तीसरा बेटा कौन? JDU नेता ने तरुण यादव को लेकर पूछा ऐसा सवाल

पटना (Bihar)। जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने आज 73 वां जन्मदिन मना रहे लालू यादव पर जमीन खरीद से जुड़े मामले में बड़ा आरोप लगाया है। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लालू यादव ने न अपने परिवार को छोड़ा और न अपने गांव के लोगों को। अपने गांव फुलवरिया के लोगों से जमीन लिखवा ली। इसमें कई जमीन ऐसी हैं, जिनके पेपर पर लालू यादव के बेटे के रूप में तेजप्रताप यादव और तरुण यादव के नाम हैं। पेपर्स में उन्हें अपना बेटा बताया है, जबकि दुनिया जानती है कि लालू यादव के दो बेटे (तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव) हैं। ये तीसरा बेटा तरुण यादव कौन है? वह कहां है? उसे सामने लाना चाहिए। तरुण को उसका वाजिब हक मिलना चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2020 12:01 PM IST / Updated: Jun 13 2020, 08:49 AM IST

17
तेजस्वी-तेजप्रताप के अलावा लालू का ये तीसरा बेटा कौन? JDU नेता ने तरुण यादव को लेकर पूछा ऐसा सवाल


जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जमीन खरीद से जुड़े दस्तावेजों को देखकर पता चलता है कि लालू ने संपत्ति की हेराफेरी ही नहीं, बल्कि बाल अपराध जैसे गंभीर अपराध भी किए हैं। 

27


जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजप्रताप का जन्म 1989 में हुआ था। लालू ने 1993 में तेजप्रताप के नाम जमीन लिखवा दी थी। रजिस्ट्री एक्ट में प्रावधान है कि नाबालिग के नाम जमीन लिखवा रहे हैं तो गार्जियन का नाम देना होता है। लालू ने जमीन तो तेजप्रताप के नाम करवा दी, लेकिन गार्जियन के रूप में अपना नाम नहीं दिया।

37

जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने  कहा कि लालू ने फुलवरिया गांव के प्रमोद कुमार सिंह से छह कट्ठा जमीन लेकर तेजप्रताप यादव और तरुण यादव के नाम लिखवाए थे। इस जमीन के पेपर में गार्जियन के रूप में लालू ने अपना नाम लिखा। पेपर पर लिखा है कि तरुण यादव लालू यादव का बेटा है। हमारा मानना है कि उसे लालू यादव का बेटा होने का हक मिलना चाहिए। लालू परिवार को इसका जवाब देना होगा।

47


जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने  कहा कि लालू यादव ने न अपने परिवार को छोड़ा और न अपने गांव के लोगों को। अपने गांव फुलवरिया के लोगों से जमीन लिखवा ली। इसमें कई जमीन ऐसी हैं, जिनके पेपर पर लालू यादव के बेटे के रूप में तेजप्रताप यादव और तरुण यादव के नाम हैं।
 

57


जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि दुनिया जानती है कि लालू यादव के दो बेटे (तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव) हैं। ये तीसरा बेटा तरुण यादव कौन है? वह कहां है? उसे सामने लाना चाहिए। तरुण को उसका वाजिब हक मिलना चाहिए। 

67


जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने  कहा कि लालू यादव ने न अपने परिवार को छोड़ा और न अपने गांव के लोगों को। अपने गांव फुलवरिया के लोगों से जमीन लिखवा ली। इसमें कई जमीन ऐसी हैं, जिनके पेपर पर लालू यादव के बेटे के रूप में तेजप्रताप यादव और तरुण यादव के नाम हैं।
 

77


जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने  कहा कि लालू ने इतनी बेनामी संपत्ति अर्जित की है कि उनके बच्चों को भी पता नहीं होगा कि उनकी जमीन कहां-कहां है। अभी तो शुरुआत हुई है। इनकी संपत्ति के राजनीतिक पोस्टमॉर्टम के लिए हम लोग तैयार हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos