पटना (Bihar) । राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का तीसरा बेटा तरूण यादव कौन है का राज खुल गया। यह राज लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा ने खोला है। उधर, मंत्री नीरज कुमार ने फिर कुछ नए सवाल खड़े किए हैं। जिसपर मीसा भारती ने इसे गंदी राजनीति करार दिया है। बता दें कि 11 जून को जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद न अपने परिवार को छोड़ा और न अपने गांव के लोगों को। लालू प्रसाद ने अपने गांव फुलवरिया के लोगों से जमीन लिखवा ली। इसमें कई जमीन ऐसी हैं, जिनके पेपर पर लालू यादव के बेटे के रूप में तेजप्रताप यादव और तरुण यादव के नाम हैं। पेपर्स में उन्हें अपना बेटा बताया है, जबकि दुनिया जानती है कि लालू यादव के दो बेटे (तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव) हैं। ये तीसरा बेटा तरुण यादव कौन है? वह कहां है? उसे सामने लाना चाहिए। तरुण को उसका वाजिब हक मिलना चाहिए।