पटना (Bihar) । आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का पूरा परिवार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। उनका एम्स में उपचार चल रही है। वहीं, इस समय उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने सरकारी आवास पर सात दिवसीय भागवत कथा करवा रहे हैं। जिसमें वे नये लुक में नजर आ रहे हैं। इस बार उनके घर राधे-राधे की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं, मंच पर भी भागवत कथा का फ्लैक्स लगा है। इस पर भी एक तरफ तेजप्रताप यादव का बांसुरी बजाते हुए बड़ा फोटो है। वे सिर की लाल पगड़ी में मोर पंख लगाए दिखते हैं। कुर्ता और पीले रंग की धोती में वे हर दिन शाम के समय आरती उतारते हैं। ऐसे में आपको उनसे जुड़ी कई नई-पुरानी तस्वीरों को दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजप्रताप की आस्था है कि भागवत कथा से उनके पिता लालू प्रसाद की तबियत ठीक हो सकती है। यहां आने वाला हर व्यक्ति उनके इस भाव को समझता है और मन ही मन प्रार्थना भी करता है। यहां आए हर व्यक्ति को राधा-कृष्ण को भोग लगा प्रसाद भी दिया जाता है।
211
बताते चले कि 12वीं तक पढ़ाई करने वाले तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वो अपने ट्टिटर और इंस्ट्राग्राम पेज पर खुद नये-नये लुक में अपनी फोटो शेयर करते हैं। गूगल पर भी उनके राजनीतिक फोटो से ज्यादा अलग-अलग लुक की तस्वीरें ज्यादा दिखती हैं, क्योंकि वह मौसम के हिसाब से अपने लुक बदलते देखे जाते हैं।
311
तेज प्रताप सावन के माह में भोले शंकर की वेशभूषा में भी दिखते हैं तो कभी भगवान कृष्ण के रूप में गाय के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं।
411
सावन के महीने में वो एक बार पूरे शरीर में भस्म लगाए हुए देखे गए थे। जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुई थी।
511
तेजप्रताप यादव ने साल 2018 के सावन के माह में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम भी दर्शन करने गए थे। हालांकि इससे पहले उन्होंने पटना के शिवालय में पूजा-अर्चना की थी, तब भी उन्होंने भगवान शंकर की तरह की वेशभूषा बना रखा था और डमरू भी बजाया था।
611
तेज प्रताप 'कृष्ण' रूप में नजर आए थे, जिसमें वो मीडिया वालों के लिए बांसुरी बजा रहे थे। इससे पहले तेजप्रताप जब मथुरा गए थे और वहां उन्होंने कृष्ण भक्ति पर लोगों का खूब मनोरंजन किया था।
711
तेज प्रताप यादव साल 2014 में राजनीति में आए और 2015 में महुआ से विधायक बने थे। इस बार वह महुआ को छोड़कर हसनपुर से चुनाव लड़े और जीत दर्ज किए हैं।
811
साल के पास 2 करोड़ 83 लाख रुपए की संपत्ति है। उनके पास दो गाड़ियां हैं। एक है सीबीआर 1000आरआर बाइक, जो 15.46 लाख रुपए की है। दूसरी है 29.43 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू। हालांकि उनके ऊपर 33 लाख रुपए का ऋण भी है।
911
बताते चले कि तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई 2018 को चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं। चंद्रिका राय सारण जिले की परसा सीट से 8 बार के विधायक रहे हैं।
1011
इस समय दोनों के बीत तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। तेज प्रताप पर 5 मामले दर्ज हैं। इनमें से पहला मामला डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और दूसरा मामला एपिडेमिक डिसीज के वॉयलेशन का है।
1111
एक मामला आर्म्स एक्ट का चल रहा है। बाकी बचे दो मामलों में से एक तो उनका तलाक का है। इसमें एक मामला डोमेस्टिक वॉयलेंस यानी घरेलू हिंसा का भी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।