घर में मची है कलह? पत्नी ऐश्वर्या संग विवाद से दूर आजकल क्या कर रहे हैं लालू के लाल तेज प्रताप

Published : Dec 27, 2019, 04:02 PM ISTUpdated : Oct 01, 2020, 05:13 PM IST

पटना (बिहार). पिछले साल से चला आ रहा लालू प्रसाद यादव के परिवार का फैमिली ड्रामा एक बार फिर दिसंबर में सड़क पर आ गया है। जहां पिछले सप्ताह लालू की बहू ऐश्‍वर्या ने रावड़ी देवी पर धक्का देकर घर से निकलने-मारपीट का मामला दर्ज कराया था। लेकिन इस ड्रामे के बीच ऐश्‍वर्या के पति और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप कुछ कहने-करने की बजाए। इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। 

PREV
15
घर में मची है कलह? पत्नी ऐश्वर्या संग विवाद से दूर आजकल क्या कर रहे हैं लालू के लाल तेज प्रताप
तेजप्रताप की पत्नी ने तलाक का केस दायर कर रखा है और वह उनके परिवार पर कई संगीन आरोप लगा रही है। पिछले दिनों फैमिली कोर्ट ने इस मामले में आदेश दिया कि ऐश्वर्या के खर्च के लिए तेजप्रताप हर महीने गुजारा भत्ता दें। उधर, तेजप्रताप ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं। अपनी तस्वीर शेयर कराते हुए उन्होंने लिखा- Its not my attitude, its my style।
25
तेजप्रताप यादव ने क्रिसमस के दिन लोगों को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की।
35
तेज प्रताप यादव अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सुर्ख़ियों में रहते हैं। वह कभी सावन के माह में भोले शंकर का रूप ले लेते हैं। तो कभी भगवान कृष्ण के रूप में गाय के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं।
45
तेजप्रताप की 12 मई 2018 को ऐश्वर्या राय से शादी हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। उनके पिता चंद्रिका राय राजद से ही विधायक हैं। तेजप्रताप ने इसी साल कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी थी। फिलहाल, मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
55
बता दें कि ऐश्वर्या ने पति तेजप्रताप पर ड्रग एडिक्ट होने का आरोप लगाया था। उन्होंने तेजप्रताप पर गांजा पीने और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। ऐश्वर्या ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और सुरक्षा की मांग की थी।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories