4 बच्चों की मां के बेडरूम से पकड़ा गया प्रेमी, मना रहा था रंगरेलियां, घरवालों ने नंगा कर दी ये सजा

गोपालगंज (Bihar) । चार बच्चों की मां का आशिक रंगरेलियां मनाने उसके बेडरूम में पहुंच गया। जहां आधी रात को घरवालों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद नंगा कर जमकर बेरहमी से  पिटाई की। इसके बाद हाथ-पैर में रस्सी बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, जिससे युवक की हालत गंभीर है। वहीं, कुचायकोट पुलिस ने प्रेमी को अपने हिरासत में लेकर चली गई।  यह मामला गोपालगंज के कुचायकोट के मुर्गिया गांव का है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 3:04 AM IST
15
4 बच्चों की मां के बेडरूम से पकड़ा गया प्रेमी, मना रहा था रंगरेलियां, घरवालों ने नंगा कर दी ये सजा

आमिर खान मुर्गिया गांव का रहने वाला है। वह एक विवाहिता से प्रेम करता है, आरोप है कि वह अपनी विवाहिता प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच था। (प्रतीकात्मक फोटो)

25

बताया जा रहा है कि प्रेमी के विवाहिता महिला के बेडरूम में रंगरेलियां मनाने की भनक घरवालों को लग गई।  (प्रतीकात्मक फोटो)
 

35


प्रेमिका के घरवालों ने पहले दोनों को बेडरूम से आधी रात को पकड़ लिया। गांव वालों के मुताबिक महिला के घरवालों ने प्रेमी आमिर खान को बांधकर रातभर पिटाई की। फिर, पिटाई करने के बाद उनका मन नहीं माना तो युवक को नंगा कर उसके हाथ पैर बांध दिए गए। (प्रतीकात्मक फोटो)

45


युवक को नंगा करने के बाद लाठी-डंडों से पीटा गया और उसे कई सौ मीटर तक घसीटा गया। साथ ही घटना की सूचना कुचायकोट पुलिस को दी गई, जो प्रेमी को हिरासत में ले ली।  (प्रतीकात्मक फोटो)

55


स्थानीय लोगों के मुताबिक वह जिस प्रेमिका से मिलने गया थो वो शादीशुदा महिला है और चार बच्चों की मां भी है। वहीं, पिटाई करते और उसके हाथ पैर बांधकर घसीटते हुए घटना का वीडियो भी वायरल होना बताया जा रहा है।  (प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos