CM नीतीश कुमार से भी खुलेआम भिड़ चुके हैं बाहुबली MLA अनंत सिंह, राजनीति में कुछ ऐसा है 'रौब'

पटना (Bihar) । बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी हैं, जिन्हें उनके इलाके के लोग 'छोटे सरकार' कहते हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जाता है कि उनके इलाके में उनका ही हुक्म और कानून चलता है। कहा तो यहां तक जाता है कि इलाके में हुए किसी भी घटना की जानकारी पहले अनंत के दरबार तक जाती है और उसके बाद ही कोई कोर्ट-कचहरी या थाने जाता है। कहा जाता है कि अनंत सिंह का सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार से 36 का आंकड़ा है। बता दें कि कि मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को हत्या की साजिश के मामले में जून में पटना हाइकोर्ट ने जमानत दे दी। हालांकि उनके पैतृक आवास बाढ़ के नदवां से एके 47, हैंड ग्रेनेड आदि की बरामदगी के मामले में जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया। इस कारण उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा। गौर हो कि विधायक 23 अगस्त, 2019 से न्यायिक हिरासत में हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 10:14 AM IST / Updated: Oct 07 2020, 09:01 AM IST

17
CM नीतीश कुमार से भी खुलेआम भिड़ चुके हैं बाहुबली MLA अनंत सिंह, राजनीति में कुछ ऐसा है 'रौब'


अनंत सिंह उस समय भी विवाद में आए थे जब उन्होंने तत्कालीन सीएम जीतन राम मांझी को धमकी दी थी। उन्होंने ये धमकी तब दी थी जब मांझी ने नीतीश के खिलाफ बगावत की थी। (फाइल फोटो)

27


कहा जाता है कि अनंत सिंह का सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार से 36 का आंकड़ा है। जानकार बताते हैं कि किसी जमाने में नीतीश ने अनंत को अभयदान दे रखा था। लेकिन, अब नीतीश पर अनंत लगातार उनको यूज करने का आरोप लगाते हैं। वो कहते हैं कि नीतीश कुमार ने हमेशा मेरे साथ नाइंसाफी की है।

(फाइल फोटो)

37


अनंत साल 2005 में पहली बार पटना से 90 किलोमीटर दूर स्थित मोकामा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और जीतकर विधायक बने। तीन चुनावों से इस सीट पर जीत हासिल कर रहे हैं। साल 2015 के चुनाव को उन्होंने जेल में रहकर भी जीता था जिसके बाद उनका वर्चस्व और बढ़ गया था। इस चुनाव में उनके लिए उनकी पत्नी ने वोट मांगे थे, क्योंकि वो तब जेल में बंद थे।

47

अनंत हमेशा से अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। वो चाहे बात घुड़सवारी की हो या फिर पटना की सड़कों पर बग्घी से चलने की।
(फाइल फोटो)

57

2013 में अनंत चर्चा में आए थे जब उन्होने अपनी मर्सडीज कार छोड़कर बग्घी की सवारी की थी और उसी से विधानसभा पहुंचे थे। पटना की सड़कों पर अनंत ने खुद बग्घी चलाई थी जो वीडियो अभी भी यू-ट्यूब पर काफी पॉपुलर है।

67


अनंत सिंह का नाम हमेशा से मीडिया में आता रहा है। साल 2007 में रेप केस से जुड़ा सवाल पूछने पर अनंत के कहने पर उनके गुर्गों ने पटना के पत्रकारों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। इस मामले ने तूल पकड़ा था तो उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।
 

77


अनंत सिंह की छवि भले ही बाहुबली की हो लेकिन उनके दुश्मनों की फेरहिस्त काफी लंबी है। इस लिस्ट में उनके सगे चाचा से लेकर बिहार के कई नामचीन सफेदपोश तक शामिल हैं। उनपर दो बार जानलेवा हमला भी हो चुका है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos