कहा जा रहा है कि सुशांत से रिया चक्रवर्ती ने ही परिचय कराया था। वो रिया के करीबी में से एक है। लेकिन, रिया ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि 'मैं संदीप सिंह को नहीं जानती। अगर वह सुशांत को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं तो कहां थे पिछले डेढ़ साल तक। मैंने ना कभी उनका नाम सुना, ना ही वो घर पर आए।