पिता और बहन ने किया दावा-सुशांत को ड्रग्‍स देती थी रिया, वकील ने बताया कैसे साबित हो रहा हत्या

Published : Aug 27, 2020, 06:47 PM ISTUpdated : Aug 27, 2020, 06:57 PM IST

पटना (Bihar) ।  बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक और खुलासा हुआ है। पिता केके सिंह और बहन श्रेता कीर्ति सिंह ने रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तारी की मांग की है। पिता ने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में दावा किया कि रिया का ड्रग्‍स रैकैट से भी ताल्‍लुक था। वो बेटे सुशांत को ड्रग्‍स देती थी। वहीं, वकील विकास सिंह ने कहा है कि इस तरह किसी को प्रतिबंधित दवा देना हत्या है। बता दें कि वॉट्सएप चैट के मिले सबूत के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने इस मामले की जांच शुरू कर चुका है। 

PREV
15
पिता और बहन ने किया दावा-सुशांत को ड्रग्‍स देती थी रिया, वकील ने बताया कैसे साबित हो रहा हत्या

एक न्यूज एजेंसी के इंटरव्यू में सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने उनके बेटे की जहर देकर हत्‍या कर दी है। वह लंबे समय से सुशांत को जहर दे रही थी। अब जांच एजेंट को उसे गिरफ्तार कर पूछतातछ करनी चाहिए। 

25


सुशांत  सिंह राजपूत की बहन श्‍वेता कीर्ति सिंह ने भी ड्रग्‍स रैकैट से ताल्‍लुक होने पर रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तारी की मांग की है।

35


पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने भी कहा है कि सुशांत को प्रतिबंधित दवाएं देना सुसाइड के लिए उकसाना और हत्‍या है।

45

बता दें कि वॉट्सएप चैट के सबूत से रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स के धंधे में शामिल होने की भी आशंका गहराती दिख रही है। ऐसे में इस मामले की जांच में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी शामिल हो गया है। उसने बुधवार की शाम मामला दर्ज कर लिया है।

55


बहरहाल, रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मिल रहे सबूतों और अब ड्रग्स गैंग में संलिप्‍तता की आशंका के बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है। सुशांत के पिता व उनकी बहन ने भी इसकी मांग रखी है।

Recommended Stories