प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया प्रेमी, पिता ने मान लिया दामाद, पंचायत ने कराई शादी

Published : Jun 29, 2020, 10:18 AM IST

नालंदा (Bihar) । प्रेमिका के घर चुपके से मिलने पहुंचे प्रेमी को ही घरवालों ने अपना दामाद मान लिया। हालांकि पहले घरवाले रंगेहाथ पकड़कर उसे कमरे में बंद कर दिए थे। इसके बाद गांव वालों को बुला लिए। पंचायत के बाद लोगों ने प्रेमी युगल की  शादी करा दी। यह घटना कपटीया गांव में बीती देर रात की है। जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान परिजनों की नींद खुल गई और उसे पकड़ लिया था। AS

PREV
15
प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया प्रेमी, पिता ने मान लिया दामाद, पंचायत ने कराई शादी


महानन्दपुर निवासी राजकुमार चौधरी के बेटे चंदन कुमार का प्रेम संबंध नालन्दा थाना क्षेत्र के कपटिया गांव निवासी अशोक चौधरी की पुत्री से काफी दिनों से चल रहा था। (प्रतीकात्मक फोटो)

25


प्रेमी-प्रेमिका चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिलते थे। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खानें लगे। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

35


प्रेमिका ने शादी के लिए अपने घरवालों को राजी कर लिया। वहीं, प्रेमी ने भी अपने परिवारवालों को शादी के लिए तैयार करने का आग्रह किया। लेकिन, प्रेमी के घरवाले दहेज के बगैर अपने बेटे की शादी कराने को तैयार नहीं  (प्रतीकात्मक फोटो)

45


प्रेमी चंदन कुमार शनिवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर रात के अन्धेरे में आ पहुंचा, जिसकी खबर लड़की के पिता को लग गई।  (प्रतीकात्मक फोटो)
 

55


प्रेमी चंदन कुमार शनिवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर रात के अन्धेरे में आ पहुंचा, जिसकी खबर लड़की के पिता को लग गई।  (प्रतीकात्मक फोटो)
 

Recommended Stories