लॉकडाउन के बीच दूध की बही 'गंगा', मच गई लूटने की होड़, देखिए Photos

Published : Jun 02, 2020, 01:38 PM ISTUpdated : Jun 02, 2020, 01:49 PM IST

नालंदा (Bihar)।  सड़क पर दूध से भरा टैंकर आज पलट गया। फिर, क्या लॉकडाउन के बीच लोगों में दूध लूटने की होड़ मच गई। कोई घर से बाल्टी लेकर दौड़ा तो कोई बड़ा बर्तन। सड़क पर इस कदर अफरा-तफरी मची पूछिए मत। घटना भागन विगहा बाजार में एसएच 20 की है। जहां दूध से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया।   

PREV
15
लॉकडाउन के बीच दूध की बही 'गंगा', मच गई लूटने की होड़, देखिए Photos


बिहार से दूध लूट की एक अनोखी तस्वीरें देखने को मिली। कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर लोग दूध लूटते रहे।
 

25


दूध से भरा टैंकर पटना से बिहार शरीफ की तरफ आ रहा था। भागन विगहा बाजार में अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इसके बाद स्थानीय लोगों में दूध लूटने कि जबर्दस्त होड़ मच गई।

35


कहा तो यहां तक जा रहा है कि दूध भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। 
 

45


सड़क पर दूध का टैंकर पलटने से बिहारशरीफ-पटना मुख्य सड़क जाम हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
 

55


हजारों लीटर दूध सड़क किनारे बने नाले में भर गया। हादसे के बाद से टैंकर का चालक भी फरार है। इसके बावजूद न तो डेयरी से जुड़ा कोई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा और न ही पुलिस अधिकारी।
 

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories