Published : Jun 15, 2020, 09:31 AM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 10:33 AM IST
पटना (Bihar) । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एक दिन पहले मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत के मां का साल 2002 में निधन में हो गया था। परिवार से जुड़े लोगों की मानें तो सुशांत अपनी मां के काफी करीब थे, पिछले साल उन्होंने अपनी मां को लेकर एक सपना देखा था, जिसके बाद अगले ही दिन वे बिहार आ गए थे और मां की मन्नत पूरा किए। इस दौरान सुशांत पुराने भगवती मंदिर भी गए। सुशांत ने यहां पहले पूजा-पाठ की थी, फिर मंदिर परिसर में ही मुंडन कराया था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पूर्णियां में मलडीहा गांव के रहने वाले थे। सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार में बीजेपी के विधायक नीरज सिंह को जब उनके सुसाइड करने की खबर मिली तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ था।
211
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार में बीजेपी के विधायक नीरज सिंह ने कहते हैं पिछले साल वो खगड़िया अपने मुंडन संस्कार में शामिल हुए थे और अपनी मां की मन्नत को पूरा करने ननिहाल भी गए थे।
311
परिवार के लोग बताते हैं कि अभिनेता सुशांत की मां का साल 2002 में निधन हो गया था। उस समय सुशांत की उम्र 16 साल थी और वे अपनी मां के काफी करीब थे।
411
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां की मौत के बाद पंचकुला हरियाणा गए थे। यहां सुशांत सिंह के बड़े बहनोई हरियाणा कैडर के आईपीएएस अधिकारी हैं।
511
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर 2013 में शुरू किया था।
611
अभिनेता सुशांत चार बहनों में एकलौते भाई थे। बचपन में ही सुशांत की बहन की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। सुशांत की एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
711
अभिनेता सुशांत सिंह के परिवार के लोग कहते हैं कि पिछले साल अचानक घर आने पर बोल रहे थे कि मां सपने में आई और कहा कि हमने तुम्हारे मुंडन के लिए गांव के कुलदेवी की मंदिर में जो कबूला है वह तुमने अभी तक पूरा नहीं किया है। तुम गांव जा कर कुल देवी की मंदिर में अपना मुंडन करवाओ।
811
अभिनेता सुशांत सिंह ने सपना देखने के बाद अगले दिन सुबह की फ्लाइट पकड़ कर पटना के लिए रवाना हो गए थे। इसी बीच उन्होंने अपने ननिहाल खगड़िया और पैतृक गांव में अपने रिश्तेदारों को आने की सूचना दी और मंडन की तैयारी करने को कहा था।
911
घर आने पर पिता से मां को सपने में देखने और उनकी बातें बताई थी।अभिनेता सुशांत सिंह पटना पहुंचने के अगले ही दिन गाजे-बाजे के साथ कुल देवी के मंदिर में मुंडन करवाया था।
1011
सुशांत सिंह जब 2019 में मुंडन कार्यक्रम के दौरान बिहार गए थे तो वह अपने बचपन के दोस्तों के साथ खूब घूमे थे। आज वही दोस्त यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनका यह दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहा।
1111
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कार और बाइक्स का काफी शौक था। वे बेहतरीन डांसर और टीवी होस्ट भी थे। बताते हैं कि वह एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये लेते थे। उनकी कुल संपत्ति 80 लाख डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा थी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।