अभिनेता सुशांत सिंह के परिवार के लोग कहते हैं कि पिछले साल अचानक घर आने पर बोल रहे थे कि मां सपने में आई और कहा कि हमने तुम्हारे मुंडन के लिए गांव के कुलदेवी की मंदिर में जो कबूला है वह तुमने अभी तक पूरा नहीं किया है। तुम गांव जा कर कुल देवी की मंदिर में अपना मुंडन करवाओ।