दूसरी शादी का विरोध कर रही थी बेटी, सौतेले बाप ने पैर दबाया मां ने गला, मरने के बाद मामा ने फेंकी लाश

Published : Aug 25, 2020, 12:40 PM IST

नवादा (Bihar) । मां ने अपने भाई और दूसरे पति के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी। पुलिस जांच में ये बात सामने आई किमां ने बेटी का का गला दबाया और सौतेले पिता ने पैर। इसके बाद जब वो मर गई तो मामा ने भांजी की लाश को बाइक पर रखकर नहर में फेंक दिया। वहीं, पुलिस ने नहर में उतराए शव के कपड़े और मौके पर मिले मोबाइल से इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त कर लिया है।

PREV
15
दूसरी शादी का विरोध कर रही थी बेटी, सौतेले बाप ने पैर दबाया मां ने गला, मरने के बाद मामा ने फेंकी लाश

बड़हि बिगहा में पुष्पा देवी अपनी बेटी रितिका के साथ रहती थी। वो एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी, जबकि पिता की मौत हो चुकी है। बेटी को जानकारी मिली कि उसकी मां ने मंदिर में दूसरी शादी रचा ली है। इसी बात का उसने विरोध किया था। जिसके चलते  घर का माहौल कई दिनों तक खराब भी चल रहा था।

(प्रतीकात्मक फोटो)

25


मां-बेटी में कई दिनों से चल रहे विवाद की खबर रितिका के मामा पंकज कुमार और सौतेले पिता गौरव भारद्वाज को हुई। इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।

(प्रतीकात्मक फोटो)

35


10 अगस्त को नवादा के मंझवे पहाड़ी के समीप पईन में फेंके गए युवती की लाश को पुलिस ने बरामद किया। हिसुआ पुलिस ने जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा तो युवती के कपड़े में उसका मोबाइल भी था। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड खंगाले और सभी राज एक-एक कर सामने आने लगे। (प्रतीकात्मक फोटो)

45


पुलिस ने मृतका की मां पुष्पा देवी, मामा पंकज कुमार एवं सौतेले पिता गौरव भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

55


पुलिस की पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि उसकी मां ने उसका गला दबाया और सौतेले पिता ने पैर दबाया। बाद में उसके मामा ने लाश को बाइक से नहर में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त उस बाइक को भी जब्त कर लिया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Recommended Stories