डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गांव के बाइक मिस्त्री गुड्डू महतो व किसान नितेश महतो से पूछा झगड़ा तो होता ही होगा आप लोगों के बीच, फिर भी कोई केस नहीं, ऐसा क्यों। दोनों ने बताया कि वे लोग किसी भी झगड़े या विवाद का हल मिल-बैठकर निकालते हैं। पुरुषों के मामले पुरुष व महिलाओं के मामले महिलाएं सुलझाती हैं।