सहरसा (Bihar) । 6 जून 1981 में देश का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल हादसा हुआ था। 39 साल पहले आज ही के दिन 9 बोगियों की यात्रियों से खचाखच भरी एक ट्रेन मानसी-सहरसा रेल खंड पर बदला घाट-धमारा घाट स्टेशन के बीच बागमती नदी पर बने पुल संख्या-51 पर पलट गई थी। ट्रेन की सात बोगियां उफनती बागमती में जा गिरी थी। यह ट्रेन मानसी से सहरसा को जा रही थी। बताते हैं कि इस हादसे में तीन सौ लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन स्थानीय लोग इस आंकड़ें को बहुत कम मानते हैं।