पटना : केंद्र सरकार की सेना में नई भर्ती स्कीम अग्निपथ के खिलाफ तीसरे दिन पूरा बिहार हिंसा की चपेट (Agnipath protest in Bihar) में रहा। विरोध-प्रदर्शन की आग कुछ यूं लगी कि पूरा प्रदेश ही इसकी आगोश में दिखाई दिया। शुक्रवार को लखीसराय (Lakhisarai) में जनशताब्दी एक्सप्रेस में आग लगा दी गई। इसमें जलने से एक 25 साल के युवक की मौत हो गई। दिनभर में 9 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया तो सड़क से रेलवे ट्रैक तक जाम रहा। हर तरह विरोध-प्रदर्शन, नारेबाजी और पथराव ही दिखाई पड़ रहा है। रेलवे को काफी नुकसान पहुंचा है तो आवागमन बाधित होने से आमजन को भी काफी परेशानी हुई है। 'अग्निपथ' की आग में जलते बिहार की 10 तस्वीरें...