पटना (Bihar) । पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोविड से 40 साल के एक शख्स की मौत का प्रमाणपत्र दिया। इतना ही नहीं शव को पैककर उसे परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि वह आदमी जिंदा है। हालांकि मामला तूल पकड़ने पर एक संविदा कर्मी हेल्थ मैनेजर को हटा दिया गया। बता दें कि यह पता तब चला जब कोविड पॉजिटिव के बावजूद पत्नी ने अंत्येष्टि से पहले कफन हटाकर पति का चेहरा दिखाने का जिद करने लगी, जिसपर लोगों ने कफन हटाया तो सच्चाई सामने आ गई।