भाजपा की मीटिंग में शामिल होने पटना पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्‌डा, भव्य रोड शो में हुए शामिल

Published : Jul 30, 2022, 03:39 PM IST

पटना (बिहार). बीजेपी के दो दिवसीय संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा आज पटना पहुचें। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का राज्य के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सहित कई मंत्री, सांसदों और विधायकों ने स्वागत किया। इसके बाद पटना की सड़कों पर भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। 

PREV
16
भाजपा की मीटिंग में शामिल होने पटना पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्‌डा, भव्य रोड शो में हुए शामिल

मंत्री-विधायक सहित हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल
हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और सांसद सहित मंत्री-विधायक इस रोड शो में शामिल हैं। जेपी नड्‌डा पटना की सड़कों पर रोड शो के लिए निकले। नड्डा के काफिले में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर आगे-आगे चल रहे थे। शो का पटना में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। शनिवार से दो दिनों तक चलने वाले बीजेपी के संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर बीजेपी ने पटना में ऐसी तैयारी की है जो इससे पहले कभी नहीं देखी गयी। पहली बार पटना में बीजेपी के संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है, इसलिए इसकी तैयारियां भी अभूतपूर्व हैं। 

26

पटना में लगे ढाई लाख से ज्यादाा बैनर-पोस्टर
पूरे पटना को ढाई लाख से ज्यादा बैनर पोस्टरों से पाट दिया गया है। जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गए हैं। जेपी नड्डा के रोड शो को लेकर पटना में ऐतिहासिक तैयारी की गई। एयरपोर्ट से लेकर जेपी गोलंबर तक होने वाले रोड शो के मार्ग में बड़ी संख्या में स्वागत मंच बनाया गया है जहां से फूलों की बारिश की गई। 

36

ज्ञान भवन बना अटल सभागार
बीजेपी की दो दिवसीय बैठक पटना के ज्ञान भवन में होगी। इसमें बीजेपी के सभी मोर्चों के लगभग 750  प्रतिनिधि भाग लेंगे। इससे पहले पटना में बीजेपी की कार्यक्रम को लेकर इतनी बड़ी तैयारी नहीं देखी गई थी। ज्ञान भवन के मुख्य गेट को राजगीर का शांति स्तूप का रूप दिया गया है तो वहीं परिसर में लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाये गए हैं। 

46

आकर्षण का केंद्र बना मंच
बिहार के इतिहास और गौरव गाथा को पेंटिंग और डिजाइन के जरिये प्रदर्शित किया गया है। सभास्थल का मंच आकर्षित करने वाला बनाया गया है। सभागार की हर कुर्सी के पीछे बीजेपी के कमल का निशान लगाया गया है, वही मंच को पटना के स्थानीय कलाकारों को द्वारा सजाया गया है। इस सजावट में प्लास्टक का कहीं इस्तेमाल नहीं किया गया है। प्राकृतिक रंगों और फूलों से पूरे सभास्थल को आकर्षक रूप दिया गया है। ज्ञान भवन की जिम्मेदारी संभाल रहे सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि पहली बार बिहार में इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है और यहां से तमाम कार्यकर्ताओं को बढ़ा संदेश दिया जाएगा। 

56

आज कई कार्यक्रम में शामिल होंगे जेपी नड्‌डा
आज के कार्यक्रम की बात करें तो रोड शो के बाद जेपी नड्डा दिन में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मौर्या होटल में आयोजित ग्राम संसद का भी 1उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 3.30 बजे नड्डा का आगमन ज्ञान भवन में होगा। जहां वह एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. फिर 4.00 बजे संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करेंगे। 

यह भी पढ़े- इस राज्य में स्कूल सेलेबस से हटाया जाएगा मुगल शासकों का 'इतिहास', भारत की गौरव गाथा ही पढ़ेंगे छात्र

66

रात में बीजेपी के मंत्रियों से होगा संवाद
मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और विभिन्न राज्यों से इन मोर्चों के लगभग 750 कार्यसमिति के सदस्य इस सम्मेलन में भाग लेंगे। देर रात 8.30 बजे जेपी नड्डा मौर्या होटल में बिहार सरकार में बीजेपी के मंत्रियों से संवाद करेंगे। इसी जगह रात के 9.30 बजे प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories