मंत्री-विधायक सहित हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल
हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और सांसद सहित मंत्री-विधायक इस रोड शो में शामिल हैं। जेपी नड्डा पटना की सड़कों पर रोड शो के लिए निकले। नड्डा के काफिले में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर आगे-आगे चल रहे थे। शो का पटना में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। शनिवार से दो दिनों तक चलने वाले बीजेपी के संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर बीजेपी ने पटना में ऐसी तैयारी की है जो इससे पहले कभी नहीं देखी गयी। पहली बार पटना में बीजेपी के संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है, इसलिए इसकी तैयारियां भी अभूतपूर्व हैं।