तेज प्रताप-ऐश्वर्या को साथ रहने का आज आखिरी मौका, जानिए शादी टूटने की असली वजह, कैसे तलाक तक पहुंची

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और पत्नी ऐश्वर्या राय के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। क्योंकि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद मामले में कोर्ट काउंसिलिंग करेगा। अदालत तेज प्रताप और एश्‍वर्या को अपनी शादी बचाने का एक आखिरी मौका और देना चाहता है। इसलिए आज  दोनों को एक साथ बुलाकर समझने की कोशिश की जाएगी। अब देखना होगा कि क्‍या दोनों एक बार फिर से साथ रह सकते हैं? या अलग-अलग ही रहेंगे। आइए जानते हैं तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शाही शादी कैसे पहुंची तलाक तक, जानिए इस शादी और तलाक की वजह

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 28, 2022 7:11 AM IST / Updated: Jun 28 2022, 12:43 PM IST

16
 तेज प्रताप-ऐश्वर्या को साथ रहने का आज आखिरी मौका, जानिए शादी टूटने की असली वजह, कैसे तलाक तक पहुंची

सीएम नीतीश कुमार खुद तेज प्रताप और ऐश्वर्या आशिर्वाद देने पहुंचे थे
बता दें कि मई 2018 में तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई थी। शाही अंदाज में हुई इस शादी में, देश भर के नेता और आम-खास लोग शामिल हुए थे। सीएम नीतीश कुमार खुद इसके मेहमान बने थे, उन्होंने दोनों को आशिर्वाद दिया था। यह शादी बिहार के दो राजनीतिक परिवार में हुई थी। ऐश्वर्या जहां बिहार के पहले यादव सीएम दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं, तो वहीं तेज प्रताप लालू यादव के बड़े बेटे हैं। ऐश्वर्या  के पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

26

राबड़ी देवी ने खुद ऐश्वर्या को बहू के रूप में चुना था
हैरानी की बात यह है कि खुद राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेजप्रताप के लिए काफी पढ़ी-लिखी और सुंदर बहू के रूप में ऐश्वर्या को चुना था। उऩ्होंने शादी के बाद मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा था कि जैसी बहू चाहिए थी, वो मिल गई है। इतना ही नहीं लालू यादव भी ऐश्वर्या के रूप में बहू को पाकर खुश थे। किसी ने नहीं सोचा था कि सबकी पसंद होने के बाद भी यह शादी कुछ महीनों बाद ही टूट जाएगी। 
 

36

तेज प्रताप ने कहा मैं अपनी पत्नी के साथ नहीं रह सकता 
 शादी के कुछ महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच खटास आ गई। मई में दोनों विवाह के बंधन में बंधे थे और इसी साल एक नवंबर 2018 को एक दिन तेज प्रताप ने अचानक से पटना के फैमिली कोर्ट पहुंचे और तलाक लेने के लिए आवेदन फाइल कर दिया। जिसके बाद मीडिया जगत में हड़कं मच गया और हर तरफ इसकी बात होने लगी। वहीं तेजप्रताप ने अपने दिए आवेदन में साफ कहा कि मैं अपनी पत्नी के साथ नहीं रह सकता और ये तलाक होकर रहेगा। परिवार के काफी समझ जाने के बाद भी वह अपनी जिद पर अड़े रहे।

46

एक-दूसरे को पसंद नहीं फिर भी हुई शादी
मीडिया के हवाले से दोनों की शादी टूटने की जो वजह सामन आई हैं उसके मुतबिक, यह शादी तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बेमन से की गई थी। जबकि दोनों रजामंदी भी नहीं थी, लेकिन परिवार के आगे दोनों को राजी होना पड़ा था। दो राजनीतिक परिवारों के पसंद के कारण वह पति-पत्नी बने थे। क्योंकि चंद्रिका राय लालू यादव के काफी करीबी माने जाते थे तो वहीं राबड़ी को ऐश्वर्या पसंद थी। इसलिए दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई।
 

56

शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह
एक तरफ तेज प्रताप ठेठ देहाती किस्म के इंसान हैं, उनकी अपनी एक अलग स्टाइल है, वह ज्यादा पढ़े-लिखे भी नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी बनी ऐश्वर्या दिल्ली में रहीं, विदेशों में पढ़ी आधुनिक विचारों वाली लड़की थीं। दोनों में कहीं तक कोई मेल नहीं था। दोनों के ना विचार मिलते हैं और ना ही रहन-सहन। फिर भी परिवारों के कारण उनको एक होना पड़ा। ऐसे में इस शादी का टूटना तो पक्का था। जिसका फैसला खुद तेजपताप ने आगे लाकर लिया।
 

66

ऐश्वर्या ने कहा था कि राबड़ी देवी ने मेरे साथ मारपीट की
तलाक केस फाइल होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसी बीच उस वक्त हड़कंप मच गया था जब ऐश्वर्या अपना सामान लेकर रोते हुए ससुराल से निकली थीं। उन्होंने राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया था। साथ ही कहा था कि राबड़ी देवी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos