सीएम नीतीश कुमार खुद तेज प्रताप और ऐश्वर्या आशिर्वाद देने पहुंचे थे
बता दें कि मई 2018 में तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई थी। शाही अंदाज में हुई इस शादी में, देश भर के नेता और आम-खास लोग शामिल हुए थे। सीएम नीतीश कुमार खुद इसके मेहमान बने थे, उन्होंने दोनों को आशिर्वाद दिया था। यह शादी बिहार के दो राजनीतिक परिवार में हुई थी। ऐश्वर्या जहां बिहार के पहले यादव सीएम दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं, तो वहीं तेज प्रताप लालू यादव के बड़े बेटे हैं। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं।