बिहार में हिंसक हुआ 'अग्निपथ' का विरोध : जला दी पूरी ट्रेन, रेलवे स्टेशन तोड़ डाला...सामने आईं डरावनी तस्वीरें

Published : Jun 16, 2022, 01:08 PM ISTUpdated : Jun 16, 2022, 01:58 PM IST

पटना : सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई स्कीम अग्निपथ (Agneepath scheme) का विरोध अब हिंसक होने लगा है। बिहार (Bihar) के कई जिलों में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी प्रोटेस्ट हो रहा है। हजारों की संख्या में युवा सड़क पर उतर आए हैं। रेल की पटरियों पर कब्जा जमा लिया है। एक ट्रेन में आग लगा दी है तो रेलवे स्टेशन पर पत्थरबाजी भी की है। सड़क पर उतरे युवाओं का बवाल देख पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। न ट्रेन आगे बढ़ पा रही है और ना ही हाइवे पर गाड़ियां। छात्रों को समझाने की कोशिश भी चल रही है लेकिन वे मानने को तैयार नहीं। तस्वीरों में देखिए अग्निपथ योजना का विरोध...

PREV
15
बिहार में हिंसक हुआ 'अग्निपथ' का विरोध : जला दी पूरी ट्रेन, रेलवे स्टेशन तोड़ डाला...सामने आईं डरावनी तस्वीरें

कैमूर-छपरा में फूंकी ट्रेन
अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे युवा गुरुवार को हिंसक हो गए। कौमूर में उन्होंने ट्रेन फूंक दी। भभुआ रोड स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन में युवाओं आग लगी दी। छपरा जंक्शन पर करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। छपरा में ही तीन ट्रेनों को फूंक दिया गया। हालांकि पुलिस की सतर्कता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया। 

25

आरा रेलवे स्टेशन पर फेंके पत्थर
आरा में भी युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुरुवार सुबह हजारों की संख्या में युवा सड़क पर उतर आए। रेलवे स्टेशन पर उन्होंने जमकर तोड़फोड़ मचाया। स्टेशन पर पत्थर फेंके। यहां मौजूद रेलवे ऑफिस में भी तोड़फोड़ की गई है। पथराव से भगदड़ की स्थिति भी देखने को मिली।

35

कई जगह रोकी ट्रेन
सेना भर्ती अभ्यर्थियों ने पटना-गया रेलखंड, पटना-पीडीडीयू रेलखंड, गया- किउल रेलखंड, छपरा- सिवान रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित कर दिया है। छपरा, सीवान, बक्‍सर, जहानाबाद, नवादा, आरा में रेल ट्रैक पर युवा डटे हुए हैं। अरवल सहित कई शहरों में जमकर हंगामा चल रहा है।

45

विधायक की गाड़ी पर हमला
खबर मिल रही है कि नवादा जिले में वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी पर भी युवाओं ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान विधायक गाड़ी में ही मौजूद थीं। हालांकि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई हैं और वो बाल-बाल बच गई हैं। हमले के दौरान विधायक अपने क्षेत्र की जन समस्या जानने निकली थीं।

55

जहानाबाद-बक्सर में भी बवाल
जहानाबाद में विरोध प्रदर्शन हिंसक भी होता दिख रहा है। रेलवे ट्रैक पर छात्रों ने कब्जा कर लिया है। काको मोड़ के पास सड़क पर टायर जलाकर हंगामा किया है। छात्रों ने नेशनल हाइवे-83 और 110 पर आगजनी की है। सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया गया है। बक्सर में भी सेना बहाली को लेकर जमकर बवाल चल रहा है। विरोध-प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी चल रहा है। किला मैदान की सड़कों पर भारी संख्या में युवा उतर आए हैं। छात्र नारेबाजी कर रहे हैं। 
इसे भी पढ़ें
बिहार में 'अग्निपथ' का विरोध: कहीं ट्रेन रोकी, कहीं फेंके पत्थर, होर्डिंग-बोर्ड उखाड़े, हाइवे जाम,देखें Photos

बिहार में आखिर युवा क्यों कर रहे 'अग्निपथ' का विरोध, क्या है उनकी मांग, सरकार से क्या चाहते, जानिए पूरी डिटेल

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories