कई जगह रोकी ट्रेन
सेना भर्ती अभ्यर्थियों ने पटना-गया रेलखंड, पटना-पीडीडीयू रेलखंड, गया- किउल रेलखंड, छपरा- सिवान रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित कर दिया है। छपरा, सीवान, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, आरा में रेल ट्रैक पर युवा डटे हुए हैं। अरवल सहित कई शहरों में जमकर हंगामा चल रहा है।