विशाल कुमार, 484वां रैंक
मजदूर के बेटे विशाल कुमार ने भी सफलता अर्जिक की है। उन्होंने 484वां रैंक लाकर मां-बाप और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वे मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। मीनापुर प्रखंड के मुकसुदपुर में उनका घर है। विशाल के पिता बिकाऊ प्रसाद की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी। कर्ज के सहारे जैसे-तैसे परिवार का पेट चल रहा था। विशाल 10वीं में जिला में टॉप किया था। उसके बाद IIT कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। बेटे की सफलता से मां काफी खुश हैं।