Published : Jul 10, 2020, 06:26 PM ISTUpdated : Jul 10, 2020, 06:29 PM IST
नालंदा (Bihar) । फेसबुक पर लड़के और लड़की की साथ की तस्वीर वायरल हुई तो गांववाले दोनों के घरवाले से मिले। समझाते हुए दोनों की शादी कराने का सुझाव दिए तो उनके घरवाले मान गए। आनन-फानन में दोनों की शादी मंदिर में कराई जानी शुरू हुई तो दूल्हा रोने लगा। हालांकि लोगों के समझाने पर वह भी तैयार हो गया। जिसके बाद शादी संपन्न कराई गई।
राजगीर थाना क्षेत्र के रजक टोला के रहनेवाले राजेंद्र चौधरी के बेटे अशोक कुमार और गुलजारबाग के रहनेवाले नगीना चौधरी की बेटी गुंजा कुमारी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
25
फेसबुक पर दोनों की फोटो वायरल होने के बाद इस प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ। लोगों को इस बात का जानकारी होते ही मामले ने विवाद का रूप धारण कर लिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
35
तनाव को देखते हुए बुद्धिजीवियों ने दोनों के अभिभावकों को इनकी गृहस्थी बसा देने का सुझाव दिया, जिसे दोनों ही के माता-पिता ने मान लिया।(प्रतीकात्मक फोटो)
45
घरवालों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया। आनन-फानन में गढ़ महादेव मंदिर में विवाह की व्यवस्था की गई। सादगीपूर्ण तरीके से समाज के लोगों के बीच दोनों का विवाह करा दिया गया।(प्रतीकात्मक फोटो)
55
सिंदूरदान के समय लड़का थोड़ा नाराज दिखा और रोने लगा। मगर, समाज के लोगों के समझाने बुझाने पर वह मान गया। पूरे दिन प्रेमी युगल की यह शादी चर्चा का विषय बनी रही।(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।