पटना (Bihar) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले देश के 32 बच्चों से बात की। इनमें टॉप थ्री बच्चों को बहादुर का पुरस्कार दिया, जिनमें बिहार की 15 साल की बेटी ज्योति पासवान भी शामिल हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उन्हें बहादुरी का सम्मान दिया। बता दें कि लॉकडाउन में साइकिल गर्ल के नाम से फेमस हुई ज्योति के संघर्ष को अमेरिकी प्रिसिंडेंट रहे डोनाल्ड ड्रप की बेटी इवाका ने भी सलाम किया था। साथ ही इसके लिए उन्होंने ट्टीट किया था। जिसके बाद वो सेलिब्रिटी सी बन गई। ऐसे में आज हम आपको ज्योति के संघर्ष की पूरी कहानी बता रहे हैं।