पटना (Bihar) । देश भर 10 लाख 60 हजार 139 शिक्षकों के पद खाली हैं। ये जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने लोकसभा में सांसद धर्मवीर सिंह (MP Dharamvir Singh) द्वारा अतारांकित प्रश्न के जबाव में दिया है। वर्ष 2020-21 तक पूरे देश में शिक्षकों के 61 लाख 84 हजार 464 पद स्वीकृत हैं। वहीं, सबसे अधिक शिक्षकों के पद बिहार में रिक्त हैं। आइए जानते हैं 13 राज्यों में कितने शिक्षक (teacher) के पद रिक्त हैं।