ज्योति पासवान ने कहा कि प्रियंका दीदी से बात हुई, उन्होंने पूछा कैसे हुआ तो हम बताए की पिछले लॉकडाउन में आए थे। इस लॉकडाउन में पापा नहीं रहे। फिर दीदी ने कहा की किसी तरह का चिंता नहीं करो पढ़ाई लिखाई के साथ जो भी मदद होगा किया जाएगा, जो कमी हो जरूर बताना हम पूरा करेंगे।
(फाइल फोटो)