Published : Dec 22, 2020, 04:11 PM ISTUpdated : Dec 22, 2020, 04:25 PM IST
पटना (Bihar) । किसान बिल के खिलााफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया। राजभवन मार्च के लिए पटना के पहाड़ी स्थित जीरोमाइल से जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में निकले। जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया। इतना ही नहीं जाप कार्यकर्ताओं के जोर लगाने पर प्रशासन की टीम ने भीड़ को तितर-बितर करने को लेकर कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की। साथ ही लाठी भी चार्ज किया।
मार्च में अगली पंक्ति में महिलाएं चल रही थीं। प्रदर्शन के कारण पटना-गया हाइवे पर जाम लग गया है। पुलिस ने पानी की बौछार की, जिससे भगदड़ मची और पप्पू यादव गिर पड़े।
25
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कार्यकर्ता पुलिस से मारपीट करने पर भी उतारू हो गए, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़-खदेड़ कर उनपर लाठियां बरसाईं।
35
पुलिस ने कई महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया है। खबर है कि मार्च में कुछ ट्रैक्टर से भी आए थे। पुलिस ने सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया।
45
जाप का यह मार्च कृषि कानून के समर्थन और राज्य में बढ़ते अपराध के विरोध में था। जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी देश के किसानों के साथ है।
55
पप्पू यादव ने कहा कि किसानों को उनके हक से कोई वंचित नहीं कर सकता। चेतावनी दी कि किसानों के हित में उनका आंदोलन जारी रहेगा, चाहे सरकार जितना भी जोर लगा ले।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।