पटना (Bihar) । जज्बा हो तो पढ़ाई के लिए उम्र मायने नहीं रखती। इसे सिद्ध कर दिखाया था राजकुमार वैश्य (Rajkumar Vaishy)ने। जिन्होंने नालंदा ओपन विश्वविद्यालय (Nalanda Open University) से 98 साल के उम्र में पीजी किया था। जिनका 101 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। बता दें कि राजकुमार वैश्य का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Limca Book of World Record) में सबसे अधिक उम्र में स्नातकोत्तर की उपाधि लेने के लिए दर्ज है। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी उनके घर जाकर उनसे मुलाकात की थी।