बीजेपी के रैली का आरजेडी ने किया विरोध, बिहार में लगे लालू को लेकर ऐसे पोस्टर

पटना (Bihar)। बिहार में आज सियासी संडे हैं। आज बीजेपी की बिहार में वर्चुअल रैली है। इसके साथ ही पार्टी बिहार में चुनावी शंखनाद कर रही है। आरजेडी ने इसके विरोध में अपने समर्थकों व कार्यकर्तओं से थाली-कटोरा पीटने का कार्यक्रम किया। वहीं, आरजेडी के इस विरोध के खिलाफ पोस्‍टर जारी किया गया है। पोस्टर किसने जारी किया है, यह पता नहीं। जारी करने वाले ने अपना नाम नहीं दिया है। लेकिन, ये पोस्टर्स बीजेपी के समर्थन में लगाए गए। इस पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ पूर्व सासंद मो. शहाबुद्दीन और पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव को थाली पीटते दिखाया गया है। साथ ही लिखा गया है- कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 8:51 AM IST / Updated: Jun 07 2020, 02:25 PM IST

18
बीजेपी के रैली का आरजेडी ने किया विरोध, बिहार में लगे लालू को लेकर ऐसे पोस्टर

 पोस्टर में दिखाए गए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित अन्‍य नेता मो. शहाबुद्दीन व राजबल्लभ यादव अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद विभिन्‍न जेलों में सजा काट रहे हैं। 
 

28


लालू यादव चारा घोटाला में रांची के होटवार जेल में सजा काटते हुए फिलहाल वहां के रिम्‍स (अस्‍पताल) में इलाज करा रहे हैं। शहाबुद्दीन सिवान के चर्चित एसिड बाथ डबल मर्डर में आजीवन करावास काट रहे हैं तो राजबल्‍लभ यादव एक नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म के मामले में सजायाफ्ता होकर जेल में हैं।

38


एक पोस्टर डाक बंगला चौराहे पर लगाया गया है, तो वहीं दूसरे पोस्टर को आयकर विभाग रोड पर लगाया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, 'कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली।'

48

बता दें कि लालू के मुख्यमंत्री रहने के दौरान पशुपालन विभाग में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का चारा घोटाला किया गया था। अभी तक इस घोटाले से जुड़े चार मामलों में कोषागार से फर्जी धन निकासी के आरोप में लालू को सजा हो चुकी है। इनमें दो मामले चाईबासा कोषागार के हैं, जबकि एक-एक मामला दुमका व देवघर कोषागार का है।


 

58

लालू प्रसाद यादव को चाईबासा और देवघर के एक-एक मामले में जमानत मिल चुकी है। उन पर दोरांदा कोषागार से जुड़े पांचवें मामले में रांची की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई जारी है। दिसंबर, 2017 से जेल में बंद लालू फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

68


इस पोस्‍टर के एक दिन पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर खुद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाया था। पोस्‍टर में तेजस्वी ने पुलिस मुख्यालय के उस पत्र का हवाला देते हुए, जिसमें रोजगार संकट से परेशान प्रवासी श्रमिकों द्वारा अपराध की आशंका व्यक्त की गई थी।

78


तेजस्वी ने एक दिन पहले लगाए गए अपने पोस्टर में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा। आरजेडी के इस पोस्‍टर में नीतीश कुमार को मजदूर विरोधी बताया गया था। तेजस्‍वी यादव ने पूरे पटना में ऐसे पोस्टर लगवाने की घोषणा की है, इसलिए आगे पोस्‍टर वार गहराएगा, यह तय है।

88

बता दें कि आज आरजेडी ने अमित शाह की होने वाली रैली का विरोध किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, आरजेडी के कार्यकर्ता और नेता गरीब अधिकार दिवस में शामिल हुए हैं। जिसके तहत थाली पीटा। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos