जानकार बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर होने वाली होली पर देश-विदेश तक के लोगों की नजर रहती थी। वैसे लालू की होली का क्लाइमेक्स 90 के दशक का वह दौर था, जब पहले वे खुद, फिर उनकी पत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं। तब रंगों के साथ कीचड़ से सराबोर तथा फटे कुर्ते में लालू का गंवई अंदाज उन्हें आम लोगों से कनेक्ट कर देता था।
(फाइल फोटो)