पटना (Bihar) । लालू प्रसाद यादव संकट के दौर से गुजर रहे हैं। वे जब तक जेल में रहेंगे, आरजेडी के नेता व कार्यकर्ता होली नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरजेडी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि लालू के जेल से बाहर आने के बाद ही उनकी होली होगी। तब तक पार्टी का कोई सदस्य अबीर-गुलाल से परहेज करेगा। लेकिन एक दौर वह भी था, जब लालू की कुर्ताफाड़ होली देश-विदेश में छाई रहती थी। जिसके बारे में आज हम अबको बता रहे हैं।