कैमूर (Bihar) । शादी के लिए एक युवक सीआईएसएफ का फर्जी दारोगा बन गया। इसके बाद एक रिटायर्ड दारोगा विश्वास करते हुए अपनी बेटी की शादी करा दी। दहेज में 12 लाख रूपये भी दिया। लेकिन, 15 दिन बाद भी ड्यूटी न जाने पर पत्नी को शक हुआ तो एक और फर्जीवाडा किया। दोस्त को सीआईएसएफ का अधिकारी बनाकर फोन से बात करवा दिया। मगर, पत्नी को विश्वास नहीं तो बाद में पत्नी ने उसी नम्बर पर कॉल किया तो फर्जीवाड़े का पता लगा। जिसपर उसकी पत्नी थाने पहुंच गई और पति को जेल भिजवा दिया। बता दें कि बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवक शादी नहीं होने से काफी परेशान रहता था। वह दिल्ली में एक सिक्योरिटी गार्ड गार्ड के तौर पर नौकरी करने लगा रहा था।