देखिए निर्दयी मां की 5 तस्वीर, जिसने पहली बेटी को पैरों से कुचला,दूसरी के मुंह पर मारी लात

बीना ( Madhya Pradesh) । मध्य प्रदेश से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद की है। जिसमें एक निर्दयी मां अपनी मासूम बच्ची को पैरों तले कुचल रही हैं, तो पास में बॉटल पर दूध पी रही दूसरी बेटी के मुंह पर लात मारती दिख रही है। घटना बीना की नई बस्ती पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव बम्हौरी केला की बताई जा रही है। ऐसे में हम आपको इस वायरल हो रही तस्वीर के बारे में पूरी कहानी बता रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2021 1:07 PM IST / Updated: Feb 12 2021, 06:49 PM IST
15
देखिए निर्दयी मां की 5 तस्वीर, जिसने पहली बेटी को पैरों से कुचला,दूसरी के मुंह पर मारी लात

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला जयंती बाई के पति मोहन कुशवाहाने ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद थाने में जाकर पत्नी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसपर शुक्रवार को पुलिस ने उसे थाने में बुलाया।

25

पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि उसके पति मोहन के बड़े पिताजी और भाई 302 के एक मामले में खुरई जेल में बंद हैं। जिनकी वो जमानत याचिका न्यायालय में लगाना चाहते हैं, जिसका वह विरोध करती है। 

35

मोहन इसके पहले भी एक-दो बार जमानत याचिका लगा चुका है, लेकिन वह रद्द हो चुकी हैं। जयंती बाई का कहना है कि पति मोहन घर-परिवार और बच्चों पर ध्यान नहीं देता है। दंपती के बीच विवाद की यही वजह है।

45

एडिशनल एसपी बीना विक्रम सिंह का कहना है कि पति ने ही पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। पति को डर था कि पत्नी गुस्से में बेटियों को ज्यादा मार न दें।
 

55

पुलिस के आने पर दंपती को समझाकर उनसे लिखित में लिया गया कि अब आपस में लड़ाई-झगड़ा व बच्चों के साथ इस तरह मारपीट नहीं करेंगे। परिवार वालों ने लिखित में दे दिया कि वे अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos