RJD नेता का बेटा चला रहा था ATM फ्रॉड गैंग, 60 हजार की सैलरी दे कर गुर्गों से करवाता था ठगी

मुजफ्फरपुर(Bihar). बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़े एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यह गिरोह मुजफ्फरपुर के आलावा राज्य के कई जिलों में जाकर सीधे सादे लोगों के एटीएम से लाखों रूपए मिनटों में गायब कर देता था। इस गिरोह का जाल झारखंड तक फैला है। यह गिरोह कंपनी बनाकर काम करता था, जिसमें काम करने वाले अपराधियों को 60 हजार रुपया मासिक वेतन दिया जाता है। गिरोह का सर्गना मीनापुर का पंकज साहनी है, जिसके नाम पर पीएमसी यानी पंकज मैनेजमेंट कंपनी चलाई जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2020 5:52 AM IST

15
RJD नेता का बेटा चला रहा था ATM फ्रॉड गैंग, 60 हजार की सैलरी दे कर गुर्गों से करवाता था ठगी

यह गिरोह एटीएम मशीन में क्लोनिंग किट लगाकर पैसा निकालने वालों के कार्ड की क्लोनिंग कर लेता है। पुलिस ने जाल बिछाकर गिरोह के 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 35 लाख रुपये के आलावा एक कार्बाइन, एक रायफल, तीन पिस्टल, 13 गोली, डेढ़ किलो चरस समेत कार्ड क्लोनिंग मशीन और बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, एक लग्जरी कार, जेवर ओर चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

25

गिरोह का सरगना पंकज साहनी एक राजद नेता का बेटा है और उसका भाई पप्पू साहनी भी उसी के गिरोह में शामिल है। पुलिस ने पहले पप्पू को दबोचा जिसकी निशानदेही पर विभिन्न थाना इलाकों से अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सरगना पंकज साहनी अभी फरार है।

35

इस गिरोह में एक सौ से ज्यादा शातिर सदस्य हैं। सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि यह गिरोह बुजुर्गों, महिलाओं और लड़कियों को अपना निशाना बनाता है। ये लोग गांवों से आकर शहर के विभिन्न इलाकों में किराये के मकान में रहते हैं और जिन एटीएम पर गार्ड नहीं रहते वहां क्लोनिंग मशीन लगाकर लोगों के कार्ड की क्लोनिंग कर लेते हैं।
 

45

एटीएम फ्रॉडगिरी के साथ-साथ यह गिरोह नये लड़कों को ऑन स्पॉट ट्रेनिंग भी देता है। पूछताछ में इस गिरोह ने गोपालगंज, समस्तीपुर, सीतामढी, सारण, वैशाली, मोतीहारी समेत झारखंड में फ्रॉडगिरी करने की संलिप्तता स्वीकार की है। सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह में 250 सदस्यों के होने की संभावना है।
 

55

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि इन सभी अपराधियों नें फ्रॉड करके बड़ी संपत्ति बनाई है।  इनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा और स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलाई जाएगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos