पटना (Bihar)।आरजेडी सुप्रीमों और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन है। 11 जून 1948 को जन्में लालू प्रसाद यादव 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। बाद में उन्हें 2004 से 2009 तक केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में रेल मंत्री का जिम्मा संभाला। 15वीं लोक सभा में लालू सारण (बिहार) से सांसद थे। लेकिन बिहार के बहुचर्चित चाराघोटाला के एक मामले में सजा मिलने के बाद से केंद्रीय कारागार रांची में बंद है। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक लालू पर 11 साल तक लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का प्रतिबंध लग गया। लालू को सदस्यता गंवानी पड़ी थी। आज लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर हम उनकी राजनीतिक यात्रा और परिवार की जानकारी दे रहे हैं।