Published : Jul 19, 2020, 06:35 PM ISTUpdated : Jul 19, 2020, 06:44 PM IST
पटना (Bihar) । बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। एनडीए गठबंधन और आरजेडी अपना पूरा जोर लगा रही हैं। आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भी चुनाव पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। लेकिन वह पूजा-पाठ भी लगातार कर रहे हैं। बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव अलग ही अंदाज में अपना जीवन गुजार रहे हैं। वे माथे पर चंदन, गले में माला पहने नजर आ रहे हैं। अभी हाल में ब्रज में एक सप्ताह गुजारने वाले तेज प्रताप यादव अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और फोटोज शेयर किया है। जिसे देखने के बाद आसानी से समझा जा सकता है कि वे सावन में किस तरह से रह रहे हैं।
तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री रह चुके हैं, जबकि मौजूदा समय में महुआ सीट से विधायक हैं।
210
तेज प्रताप यादव के 2015 में चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामें के अनुसार वह 12 वीं तक ही पढ़ाई किए हैं।
310
तेज प्रताप यादव का वैवाहिक जीवन ठीक नहीं है। 2018 में उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन इस समय दोनों अलग हैं और तलाक की प्रक्रिया चल रही है।
410
तेज प्रताप यादव का ब्रज से लगाव किसी से छुपा नहीं है। हाल ही में धोती कुर्ता धारण करके माथे पर वैष्णव तिलक लगाकर तेज प्रताप यादव साधक वेष में ब्रज भृमण करते देखे गए थे।
510
पूर्व जेल विजिटर एवं उनके मित्र लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने बताते हैं कि जब भी तेज प्रताप यादव का मन विचलित होता है तो वो ब्रज भृमण पर निकल आते हैं और बिल्कुल साधक रूप में तमाम लीला स्थलों के दर्शन करते हैं।
610
तेज प्रताप ने बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद की सरकार बनने की मनोकामना के लिए प्राचीन महादेव मंदिरों में पूजा अर्चना किए थे।
710
तेज प्रताप के ट्टिटर फॉलोअर्स 690420 हैं, जबकि फेसबुक पर 237,471 फॉलोअर्स है, जबकि तेजस्वी प्रसाद यादव के ट्टिटर फॉलोअर्स 2456314 हैं, जबकि फेसबुक पर 1,447,094 फॉलोअर्स है।
810
बात अगर उनके परिवार की करें तो सबसे ज्यादा तेज प्रताप के पिता लालू प्रसाद यादव के ट्टिटर फॉलोअर्स 5285796 हैं, जबकि फेसबुक पर 1,051,890 फॉलोअर्स है, जबकि उनकी मां राबड़ी देवी के ट्टिटर फॉलोअर्स 112828 हैं, जबकि फेसबुक पर 121829 फॉलोअर्स है।
910
तेज प्रताप यादव प्रचार-प्रसार में भी ध्यान दे रहे हैं। दो दिन पहले ही तेज प्रताप ने बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर अपने ट्टीट में लिखा है था कि 'फैला होगा कोरोना तुम्हारे यहां चमगादड़ से, हमारे यहां तो BJP और JDU के जमातियों ने फैला रखा है... ठीक है..? हालांकि इस ट्टीट का डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी तगड़ा जबाव दिया था। साथ ही इसे शिष्टाचार के विरूद्ध बताया था।
1010
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कुछ सप्ताह पहले ही अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। इसका जिक्र उन्होंने अपने ट्टिटर पर किया था।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।