मुकेश ने बचपन में जब पहली बार दूसरे गांव की टीम के खिलाफ मैच खेला तो वह महज तीन रुपये के पार्ले-जी बिस्किट के पैकेट के लिए हुआ था। पहले मैच में ही मुकेश कुमार ने तेज गेंदबाजी करते हुए जलवा दिखा दिया था, जिसमें उन्होंने एक ओवर में चार विकेट लेकर दो रन दिए थे। मैच जीतने के बाद उन्हें जो बिस्किट मिला उसे उन्होंने मैच देख रहे छोटे बच्चों में बांट दिया था।