पिता थे टैक्सी ड्राइवर, 3 रूपए के बिस्किट के लिए खेला था पहला मैच, अनोखी है IPL के इस करोड़पति खिलाड़ी की कहानी

Published : Dec 25, 2022, 02:08 PM ISTUpdated : Jan 17, 2023, 05:50 PM IST

गोपालगंज(Bihar). इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में हुई खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। इन खिलाडियों की लिस्ट में बिहार के उभरते क्रिकेटर मुकेश कुमार का भी सेलेक्शन हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रुपए में मुकेश कुमार को खरीदा है

PREV
15
पिता थे टैक्सी ड्राइवर, 3 रूपए के बिस्किट के लिए खेला था पहला मैच, अनोखी है IPL के इस करोड़पति खिलाड़ी की कहानी

बिहार के गोपालगंज के काकड़कुंड गांव के रहने वाले मुकेश का बचपन से ही पढ़ाई में कम और क्रिकेट के प्रति ज्यादा प्रेम था। मुकेश के पिता काशीनाथ बंगाल में टैक्सी चलाते थे जिनका निधन कई साल पहले हो चुका है। मुकेश की माता मालती देवी गृहणी हैं।
 

25

साधारण परिवार से आनेवाले मुकेश कुमार अपने पैतृक गांव की गलियों में क्रिकेट खेला करते थे। मुकेश के दोस्तों ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि मुकेश कुमार गांव के दुर्गा मंदिर के बाहर क्रिकेट खेला करते थे। 
 

35

मुकेश ने बचपन में जब पहली बार दूसरे गांव की टीम के खिलाफ मैच खेला तो वह महज तीन रुपये के पार्ले-जी बिस्किट के पैकेट के लिए हुआ था। पहले मैच में ही मुकेश कुमार ने तेज गेंदबाजी करते हुए जलवा दिखा दिया था, जिसमें उन्होंने एक ओवर में चार विकेट लेकर दो रन दिए थे। मैच जीतने के बाद उन्हें जो बिस्किट मिला उसे उन्होंने मैच देख रहे छोटे बच्चों में बांट दिया था। 

45

पहली बार मुकेश के सपनों के पंखों को उड़ान तब मिली जब वह गोपालगंज में जिला क्रिकेट एसोसिएशन टीम का हिस्सा बने। यहां से वह बंगाल अपने पिता के पास चले गए। बंगाल में अंडर-19 खेलने के बाद बंगाल के लिए ही रणजी ट्रॉफी खेला। 
 

55

इसी साल उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल किया गया। इंडिया-ए और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में 13 ओवर में पांच विकेट लेकर महज 36 रन दिए। अब आइपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपीटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रुपए में उन्हें टीम का हिस्सा बनाया है। 

Read more Photos on

Recommended Stories